लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलमण्डी में कौशल विकास सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन
भीलवाड़ा। (विनोद सेन) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमण्डी में व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत कौशल विकास सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भगवान सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि प्रदीप सिंह सांखला एवं प्रधानाचार्य उषा शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि भगवान सिंह चौहान ने विद्यालय की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की 196 छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत कौशल विकास सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जीवन मूल्यों एवं आदर्शों पर चलने के लिये प्रेरित किया एवं विशिष्ट अतिथि प्रदीप सिंह सांखला ने छात्राओं को समर्पण भाव से शिक्षा अध्ययन करके जीवन में आगे बढने हेतु प्रेरित किया ।
समसा कार्यक्रम अधिकारी राजेश मीणा ने व्यावसायिक शिक्षा का महत्व एवं इसके अन्तर्गत छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। छात्राओं के व्यावसायिक शिक्षा में भविष्य के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान उप प्राचार्य शशि जैन, व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी सविता अग्रवाल, व्यावसायिक प्रशिक्षक संगीता दीक्षित व माया, पंकज तथा राज बहादुर भंसाली, यामिनी गेहलोत सहित विद्यालय के सभी सदस्यों एवं छात्राओं ने इस कार्यक्रम में पूर्ण उत्साह से भाग लिया।