व्यापक बरसात से एक बांध लबालब वेस्टवियर चली

0
217
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
शहर सहित उपखंड क्षेत्र में हो रही व्यापक बरसात से जहां छोटे बड़े बांध तालाबों में लगातार पानी की आवक बनी हुई है वहीं जलसंसाधन विभाग के अधीन आने वाला एक बांध लबालब होकर उसकी वेस्टवियर चलना शुरू हो गया है ।क्षेत्र में इन दिनों प्रतिदिन कमोबेश बरसात का दौर चल रहा है ।

जिसके चलते बांध तालाबों में लगातार पानी की आवक हो रही है ।जलसंसाधन विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी लोकेश सैनी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुई पिछले चौबीस घंटों के दौरान गलवा बांध पर 31, गलवानियाँ पर 35, ठिकरिया पर 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।जबकि दिनभर बरसात के चलते शाम 4 बजे तक गलवा बांध पर 19 , गलवानियाँ पर 8 तथा ठिकरिया बांध पर 35 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि अच्छी बरसात से विभाग के अधीन आने वाला श्योदनपुरा बांध(17फिट ) लबालब हो कर उस पर 10 इंच की वेस्टवियर चलना शुरू हो गया है।जबकि गलवा बांध (20फिट )में शुक्रवार शाम 4 बजे तक 8 इंच, गलवानियाँ (14फिट )में 4इंच, ठिकरिया(4मीटर )में 35 सेंटीमीटर, कुम्हारिया(4.25 मीटर)में 5 सेंटीमीटर, तथा दुधीसागर(9फिट )में 7 इंच पानी की आवक हुई है ।उन्होंने बताया कि सभी बांध सुरक्षित हैं ।उन पर चौबीस घंटे निगरानी की जा रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here