लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
यहां शहर सहित समूचे उपखंड क्षेत्र में पिछले दो दिन से हो रही अच्छी बारिश के चलते बांध तालाबों में पानी की आवक होना शुरू हो गया है ।बीते रविवार रात को क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई ।इससे पूर्व रविवार को दोपहर में भी बरसात हुई।जबकि सोमवार को भी दिन में रुक रुक कर भारी गर्जना के साथ कमोबेश बरसात का दौर चलता रहा।
इधर जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी कनिष्ठ अभियंता लोकेश सैनी ने बताया कि सोमवार को सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुए पिछले चौबीस घंटों के दौरान गलवा बांध पर 49 , गलवानियाँ पर 19 तथा ठकरिया बांध पर 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई ।जबकि बरसात से गलवा बांध(20 फिट)में 3 इंच,गलवानियाँ (14फिट ) में 3 फुट 9 इंच तथा कुम्हारिया बांध(4 मीटर 25 सेंटीमीटर ) में 55 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई ।उन्होंने बताया कि विभाग अंतर्गत आने वाले ठिकरिया , श्योदान पुरा तथा दूधी सागर बांधों में अभी पानी की आवक शुरू नही हुई है ।उन्होंने बताया कि सभी बांधों पर 24 धंटे निगरानी के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है ।सभी बांध सुरक्षित हैं।