— कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने को लेकर हुई मीटिंग
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह आयोजन समिति कि. रेनवाल द्वारा 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती के अवसर पर नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित कुमावत सेवा सदन में युवा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। इस संबंध में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने को लेकर शुक्रवार को मीटिंग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक मुकेश तोडावता एवं पियूष बिड़सर ने बताया कि कार्यक्रम में युवा उद्यमी सम्मान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, करियर मार्गदर्शन, स्वामी विवेकनंद जी के विचारों पर उद्बोधन, श्रीराम मंदिर अयोध्या की झांकी आदि मुख्य आकर्षण रहेंगे। कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में विद्यार्थी वर्ग के लिए 50 रुपए एवं कर्मचारी या व्यवसायी के लिए 100 रुपए का शुल्क रखा गया है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा मीटिंग में राकेश कुमावत, विशाल कुमावत, अखिलेश शर्मा सहित आयोजन समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।