लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मनीष कुमार पारीक
नावां सिटी। श्री कुमावत समाज सुधार व सेवा समिति, नावां द्वारा 06 अप्रेल को आयोजित 17 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने वाले जोड़ों को नगरपालिका परिसर नावां में बुधवार को विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र तैयार करने में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले नगरपलिका कार्मिक परसाराम कुमावत व हितेश सोनी का समिति के द्वारा दुपट्टा, साफा बंधन व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
समिति के अध्यक्ष तुलसीराम राजस्थानी ने बताया कि विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र वितरण हो जाने से अब राज्य सरकार द्वारा जारी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना 2021 के तहत अनुदान की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। इस योजना के अनुसार समिति को प्रति जोड़ा 4 हजार रूपए तथा प्रत्येक पात्र वधु को 21 हज़ार रूपए की सहायता प्रदान की जाती है। इस अवसर पर कुमावत समाज के अध्यक्ष सीताराम नागा, पूर्व समिति अध्यक्ष सीताराम प्रजापत, मदनलाल पीपलोदा, बाबूलाल दुबलदिया, वाइस चेयरमैन आनंदीलाल कुमावत, महामंत्री एडवोकेट राजेश सिहोटा, पार्षद पति मोहन प्रकाश नागा, तुलसीराम राजस्थानी आदि उपस्थित रहे।