लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर, सांगानेर टाउन — आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगानेर टाउन, जिला जयपुर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड, जयपुर द्वारा संचालित डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के तहत ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वर्षा गुप्ता के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों में अपनी सहभागिता दिखाई। इनमें पोस्टर प्रतियोगिता, दंत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर भाषण, और दांतों की सफाई विषयक जानकारी शामिल थी।
इस अवसर पर डॉ. रामस्वरूप (डेंटिस्ट) द्वारा विद्यार्थियों के दांतों की निशुल्क जांच की गई, जिसमें उन्होंने प्रत्येक बच्चे को उनके दंत स्वास्थ्य के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम के अंतर्गत एक हाइजीन रैली भी आयोजित की गई, जिसने पूरे विद्यालय परिसर और आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश फैलाया।
बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्कूल स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।