लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के पलाई ग्राम पंचायत भवन के सभागार में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं के चयन क़ो लेकर शुक्रवार क़ो प्रशासक गोपीलाल मीणा की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई । एलडीसी कविता शर्मा ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की ग्राम पंचायत पलाई के उनियारी गाँव में एक पद खाली है। एक सीट पर वरीयता के आधार पर तीन आवेदकों का चयन किया । वहीं विशेष ग्राम सभा में महिला बाल विकास के अधिकारीयों, कर्मचारियों व वार्डपंच की मौजदगी में उनियारी गाँव में आंगनवाड़ी साहियका के लिए सभी आवेदनों कों जाँच कर उनमें से मापदंड के अनुसार सभी की सर्वसम्मति से तीन आवेदनों का चयन कर तीनों आवेदनों में वरीयता के आधार पर ग्राम सभा में पूजा नरुका निवासी उनियारी के नाम का अनुमोदन कर चयन किया गया।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत, एलडीसी कविता शर्मा, महिला बाल विकास की अधिकारी मीना गुप्ता, पटवारी कविता धाकड़ सहित वार्ड पंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व साथिन मौजूद थे |