लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार के पास विकास कार्य के लिए धन की कोई कमी नही है ।सरकार सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है ।उन्होंने उपखंड क्षेत्र की उखलाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का मुख्य अतिथि के रूप में लोकार्पण करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार सबका विकास करने में ही विश्वास करती है ।उन्होंने ग्राम पंचायत में करवाए गए 1 करोड़ की लागत के कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य गांव में निवास करने वाले अंतिम परिवार का उत्थान करना है । इससे पूर्व अतिथियों का ग्राम पंचायत की ओर से 51 किलो फूलों की माला एवं साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश बंसल , पूर्व प्रधान कैलाश चतुर्वेदी ,अलीगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मीणा, अलीगढ़ महिला मोर्चा अध्यक्ष मोनिका जैन , उखलाना सरपंच सरोज मीणा, बद्रीलाल भारती ,मंडल महामंत्री राजेश जैन ,रमन जैन,नरेश जैन सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी ,कार्यकर्ता तथा ग्रामीण मौजूद थे ।