विधानसभा अध्यक्ष देवनानी की सुरक्षा बढ़ाई, अज्ञात कार चालक ने की रैकी

0
- Advertisement -

 लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

नितिन मेहरा की रिपोर्ट

अजमेर ।  राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी आज देर शाम जयपुर से अजमेर लौट रहे थे । उसी दौरान बगरू से उनकी कार का एक अज्ञात कार पीछा कर रही थी। स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी । जिसके बाद अजमेर जिले के कंट्रोल रूम पर विधानसभा अध्यक्ष की कार का अज्ञात वाहन द्वारा पीछा करने को लेकर जिले भर में नाकाबंदी कराई गई और वाहन चालक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया । जानकारी के मुताबिक जयपुर से अजमेर आ रहे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अज्ञात वाहन द्वारा पीछा कर उनका वीडियो बनाया जा रहा था, जिसके बाद जिला पुलिस हरकत में आई और उन्होंने पूरे जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई । अजमेर के केंद्रीय बस स्टैंड पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मय जाब्ता ए श्रेणी की नाकाबंदी लगाई । अजमेर के सिविल लाइन थानाधिकारी छोटेलाल मीणा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही है, जिसमें आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है और आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है । गौरतलब है कि बीते दिनों अजमेर के नागफणी नई सड़क पर पुलिस चौकी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्ट्रीशीटर आकाश सोनी के पहुंचने की घटना को पुलिस ने देवनानी की सुरक्षा में चूक माना था, जिस पर अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने आकाश सोनी को गिरफ्तार भी किया था । आकाश सोनी पर फायरिंग सहित अन्य मामले दर्ज है । वहीं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की कार का पीछा किए जाने की घटना को लेकर पुलिस पूरी तरीके से चाक चौबंद नजर आई और उन्होंने हर आने-जाने वाहनों की गहनता से जांच की । सरकार के निर्देश पर पुलिस ने देवनानी की सुरक्षा बढा दी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here