विधायक ने किया एम्बुलेंस का लोकार्पण

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उपखंड क्षेत्र के ककोड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को देवली उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने आयुष्मान एम्बुलेंस का लोकार्पण कर जनता की सेवा के लिये दिखाई हरी झंडी दिखाई । इस अवसर पर विधायक राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार आम जन को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए सतत प्रयत्नशील है ।इसी के मद्देनजर हाल में सरकार ने कई छोटे बड़े चिकित्सालयों में आयुष्मान एम्बुलेंस उपलब्ध कराई है ।जो आम जनों के जीवन को बचाने में कारगर सिद्ध होंगी ।उन्होंने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर लोकार्पित किया ।कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक यादव , पी एच सी प्रभारी डॉ सरिता यादव ,महावीर गुर्जर ककोड़ मंडल अध्यक्ष, जिलाउपाध्यक्ष किसान मोर्चा रामदयाल जंगिड ,महामंत्री रामकिशोर गुर्जर,सरपंच रामबिलास गुर्जर ककोड़ पूर्व सरपंच ककोड़ हरकचंद गोलेछा,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मीना रजवानियाँ, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल रसीद महावीर प्रजापत, खुशी राम गुर्जर रामभजन गुर्जर सत्यनारायण धोबी सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी, व आमजन उपस्थित थे ।

- Advertisement -
Previous articleभगवान पार्श्वनाथ की जयंती महोत्सव मनाया
Next articleकोहरे और सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here