लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
करौली ,हिंंडौन सिटी। (नवीन शर्मा) नगर परिषद में ठेका पद्धति पर कार्य कर रहे दो सौ से ज्यादा सफाई कर्मचारियों ने पिछले कई महीनों से बकाया चल रहे वेतन की मांग को लेकर शुक्रवार को सफाई कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल शुरु कर दी। सफाई कर्मचारियों का करीब दो करोड़ रुपए का वेतन भुगतान बकाया है। जिसे लेकर पूर्व में सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने
आयुक्त व सभापति को ज्ञापन देकर 11 माह के बकाया ढाई करोड़ रुपए के वेतन भुगतान की मांग रखी थी। इधर त्योहार के नजदीक आने के साथ ही सड़कों पर पहले से ही बिखरे कचरों की सफाई नही होने से गंदगी के ढेर बढ़ने लगे है। इधर नगर परिषद अधिकारी स्थाई रूप में कार्यरत सफाई कर्मचारियों से सफाई करा रहे है।नगर परिषद में ठेका प्रणाली पर करीब 250 सफाई कर्मचारी सफाई का कार्य कर रहे है। जिसमें जीतेन्द्र
वाल्मीकि, अर्जुन वाल्मीकि, कमलेश ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए ठेका प्रणाली पर नियुक्त सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान 11 माह से नगर परिषद द्वारा नहीं किया गया हैं। एक माह में ठेका पर कार्यरत सफाई कर्मियों का कुल वेतन करीब 23 लाख रुपए है। बताया कि दिवाली त्योहार से पूर्व बकाया चल रहे सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया जाए। जिसमें 11 महीने की बकाया राशि ढाई करोड़ का भुगतान करने की मांग रखी है। भुगतान नहीं होने पर प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई। पिछले 11 महीने से वेतन को लेकर सफाई कर्मचारी काफी परेशान है।
आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए सफाई कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया जाना चाहिए। 11 माह से ठेका के सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिलने से तथा अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बनने पर विरोध जताते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। सफाई कार्य नही होने से शुक्रवार को जगह जगह कचरे के ढेर नजर आए।