वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

0
39
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

झालावाड़। यहाँ का पं.दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट बनकर तैयार है। पूर्व सीएम  वसुन्धरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह ने इस एयरपोर्ट से दिल्ली की पहली उड़ान भरी।जेट विमान की इस उड़ान के बाद अब झालावाड़ हवाई सेवा से जुड़ गया है।पहली उड़ान के लिए हनुमान जयंती का अवसर चुना गया क्योंकि हनुमान जी को पवन के वेग से भी तेज उड़ने में महारत हासिल थी।
यहाँ उल्लेखनीय है कि इस एयरपोर्ट का रनवे 3 हजार 120 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा है,जहाँ बोइंग 747 जैसे जंबोजेट भी आसानी से उतर सकते है। इतना लंबा रनवे झालावाड़ एयरपोर्ट के अलावा सिर्फ़ उत्तर भारत के जालंधर तथा कुशीनगर जैसे बड़े शहरों में ही है।पूर्व सीएम ने कहा कि आज हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट झालावाड़ एयरपोर्ट से पहली उड़ान भर कर अभिभूत हूँ।इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार।उन्होंने कहा यातायात के लिए चार मार्ग होते है।सड़क,रेल,हवाई और जल मार्ग।जब मैं पहली बार यहां से सांसद बनी,तब इस क्षेत्र में सड़क मार्ग बहुत कम थे और जो थे वह भी दुरस्त नहीं थे।आज चारों तरफ़ चमचमाती सड़के हैं।रेल और हवाई सेवा भी है।समुद्र होता तो क्रूज़ जहाज़ भी चल जाता।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here