लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर ।वाराणसी। ठि मन्दिर श्री गोविन्द देव जी मन्दिर में महन्त अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में 20 से 26 अप्रैल तक श्री गोविन्द मठ वाराणसी में श्री मद्भागवत कथा का पोस्टर विमोचन किया गया। डा प्रशान्त शर्मा व्यास पीठ से रसपान करायेंगे।
इस अवसर पर सेवाधिकारी मानस गोस्वामी, निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानन्द भारती महाराज , राजगुरु बिकानेर, मंगल भारतीय, नारायण शास्त्री,धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, राकेश शर्मा, विशाल शर्मा सकृष्ण कुमार शर्मा, आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
पाण्डेय ने बताया सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बस द्वारा गोविन्द देव जी मन्दिर से 18 अप्रैल को शयन झांकी के बाद श्री गोविन्द मठ वाराणसी के लिए यात्रीयों की बस रवाना होगी । 27 अप्रैल को प्रातः वाराणसी से अयोध्या श्री राम लला के दर्शन एवं जयपुर वापसी आयेंगे।श्रद्धालुओं की आवास,भोजन व्यवस्था यात्रा एसी बस द्वारा सभी व्यवस्थाएं पुर्ण कर ली गई है।