वनाई पंचायत मुख्यालय पर किसान रजिस्ट्री शिविर का आयोजन

0
85
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

राजसमन्द (गौतमशर्मा)। जिले के वणाई में बुधवार को तीन दिवसीय किसान रजिस्ट्री शिविर का शुभारंभ कुंवारियां तहसीलदार सीताराम बोलीवाल के नेतृत्व में शुरू हुआ है। जिसमे कई किसानों ने लाभ लिया पटवारी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि शिविर में किसानों को भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना में 11अंक का यूनिक आईडी नम्बर प्राप्त हुआ है इससे किसानों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे ही पात्र किसानो को मिलेगा किसान लोग जमाबंदी ओर आधार कार्ड लेकर शिविर में पहुँचे जहा उनका कार्य किया गया इससे किसानों को चाहे पीएम सम्मान निधि हो या फसली ऋण हो, फसल बीमा हो, कृषि के साथ साथ अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा।


शिविर प्रभारी भूअभिलेख निरीक्षक हरलाल पूर्बिया ,पटवारी सुनील मीणा, भूरालाल मीणा, पूनम मादरेचा, प्रियंका, कुलदीप बोलीवाल तथा ग्राम विकाश अधिकारी सुशील दशोरा, सिद्धार्थ शर्मा, सुरेश कीर, कनिष्ठ सहायक सतीश देराश्री, कृषि पर्यवेक्षक उमा कुमावत, वनाई सरपंच गीता बाई गुर्जर, समाजसेवी बंशी लाल चोपड़ा तथा काफी मात्रा में ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here