लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
आदर्श भार्गव
किशनगंज शाहाबाद (बारां)
जिले के वनखण्ड तेलनी अंतर्गत ग्राम रानीपुरा डेम, मौजा उंचावद क्षेत्र में वर्षों से चल रहे वन भूमि पर अतिक्रमण को हटाने के लिए वन विभाग ने सख्त कार्यवाही की है। अभियान के अंतर्गत लगभग 600 बीघा अतिक्रमित वन भूमि को चरणबद्ध रूप से खाली कराया जा रहा है।
रविवार को तड़के 6 बजे शाहाबाद एवं केलवाड़ा रेंज की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई, जिसमें दिनभर की कार्रवाई के बाद लगभग 40 बीघा वन भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण रोके जाने हेतु भूमि पर गहरी खाई (ट्रेंच) खोदकर उसका सीमांकन किया जा रहा है, जिससे भविष्य में दोबारा अतिक्रमण की संभावना समाप्त हो सके।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी और शेष अतिक्रमित भूमि को भी शीघ्र ही वन विभाग के आधिपत्य में लिया जाएगा।
उप वन संरक्षक अनिल यादव ने आमजन से अपील की है कि वे वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने में सहयोग करें तथा पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।