वैष्णव समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन

0
76
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

— 21 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। शहर में वैष्णव स्वामी समाज सेवा समिति किशनगढ़ रेनवाल एवं वैष्णव स्वामी समाज शेखावाटी अंचल संस्थान राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। विवाह सम्मेलन समारोह में 21 जोड़ो ने पंडित आचार्य महेंद्र जोशी के निर्देशन में सनातन धर्म के मुताबिक सात फेरे लिए।
इस प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन के तहत सुबह 9:15 बजे किसान शिव मंदिर से बारात की निकासी हुई। सजे धजे 21 दूल्हों को घोड़ियां पर बैठा कर गाजे बाजे के साथ बिंदौली निकाली गई। बारात विवाह स्थल दशहरा मैदान पहुंची। आचार्य पंडित महेंद्र जोशी और उनकी टीम ने स्वस्तिवाचन के साथ सभी जोड़ों की सामूहिक वरमाला करवाई एवं वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ 21 जोड़ो का पाणीग्रहण संस्कार संपन्न करवाया।


सामूहिक विवाह समारोह में बड़ा मंदिर के महंत डॉक्टर जुगलकिशोर शरण जी महाराज, बड़ी डूंगरी के हीरापुरी जी महाराज, नांगल कला के शिवानंदपुरी जी महाराज ( मद्रासी बाबा ), पलसाना के महंत मनोहरशरण जी एवं श्री सीताराम जी महाराज बरडा धाम ने नवविवाहित युगलों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी, पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, आयोजन समिति के मोहनलाल स्वामी, शंकरलाल स्वामी, सायरमल स्वामी, श्रवण कुमार, ओमप्रकाश, गोपाल स्वामी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here