टिन शेड के अभाव में ग्रामीणों को बरसात के मौसम में खुले में करना पड़ा दाह संस्कार

0
99
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

15साल पूर्व भी उठाई समस्या हालात जस के तस 

गौतम शर्मा।

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया तहसील क्षेत्र के घाटी ग्राम पंचायत के खेमा खेड़ा गांव में श्मशान भूमि में अभी तक टिन शेड का अभाव बना हुआ है बारिश के मौसम में फिर से ग्रामीणों के सामने वही विकट समस्या उत्पन्न हो रही है शव का खुले दाह संस्कार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । गांव के नारायण लाल गुर्जर ने बताया कि 2 दिन पूर्व भी गांव में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी रिमझिम बारिश चल रही थी ऐसे में लकड़ीयां गीली हो गई जिससे शव का दाह संस्कार करने के लिए केरोसिन वह अन्य प्रदार्थ डालकर शव को आग लगानी पड़ी लंबे समय बाद भी खेमाखेड़ा की शमशान भूमि में ना तो भूमि आवंटन हुआ है और ना ही कोई टिन सेट बना हुआ है ऐसे में ग्रामीणों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।

जबकि यह समस्या काफी 15 साल भी गांव में जब रामलाल गुर्जर शांत हो गए थे उस समय भी बारिश चल रही थी ग्रामीणों ने तिरपाल की छांव कर बड़ी मुश्किल से केरोसिन व टायर जला कर शव का अंतिम संस्कार किया लेकिन अभी भी टिन सेट नहीं बना है जिसे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश बना हुआ है। जबकि उसे दौरान अधिकारियों ने जल्द टिन सेड बनाने की बात कही गई थी लेकिन शमशान भूमि में समस्या जस की तस बनी हुई है वही अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले मेहमान लोगों के भी टिनसेट नहीं है बारिश के दौरान इन लोगों को शमशान भूमि में अंग्रेजी बबुल की छांव में बैठकर बरसात से बचाव करना पड़ता है ऊपर से टप टप पानी पड़ता है और नीचे से गीली मिट्टी में बैठना पड़ता है जिसे कपड़े कीचड़ से समझते हैं यही नहीं शमशान भूमि में कीचड़ होने के साथ ही कई लोग यहां फिसल कर गिर भी जाते हैं।

इस तरह की विकट परिस्थितियों परिस्थितियों को लेकर ग्रामीण खासे परेशान है ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं गया तो उग्र आंदोलन करेंगे इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से वह जिला प्रमुख सभी अवगत कराया जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी ने बताया कि उन्होंने भी इस मामले में जिला कलेक्टर को भी कई बार पत्र लिखे हैं लेकिन काम हुआ नही उन्होंने सभी अधिकारियों को ईश ओर ध्यान देकर जल्द टिनसेट की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है अब देखने वाली बात यह है कि कब तक प्रशासन का ईश ओर ध्यान देकर और शमशान में टिन सेट बनाये। ग्रामीणों ने कहा कि राजनेता भी वोट लेने के लिए आ जाते हैं लेकिन हमारी समस्या पर उनकी नजर नहीं जा रही हैं जनप्रतिनिधि भी ईश्वर ध्यान देवे ताकि ग्रामीणों को बारिश के दौरान इस विकट समस्या से समाधान मिले ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here