नियमों के विपरीत लोडिंग थ्री-व्हीलर चालकों से जबरन टोल टैक्स बसूली..
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजेंद्र शर्मा जति की रिपोर्ट
भरतपुर। लोडिंग थ्री-व्हीलर चालकों से टोल टैक्स वसूलने का मामला सामने आया है। कुम्हेर स्टेट हाईवे स्थित गिरधर टोल प्लाजा पर टोलकर्मी नियमों के विपरीत थ्री-व्हीलर चालकों से जबरन टोल टैक्स वसूल रहे हैं। इस मनमानी के खिलाफ बड़ी संख्या में थ्री-व्हीलर चालक जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और टोल कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर नियमों के विपरीत वसूले जा रहे टोल टैक्स को रोकने की मांग की है¹।
चालक हरिओम ने बताया कि कुम्हेर रोड स्थित गिरधर टोल प्लाजा पर थ्री व्हीलर टेंपो चालकों से अवैध रूप से टोल वसूला जा रहा है. जिसकी कोई भी रेट फिक्स नहीं है तथा 45,65, 90 रुपए तक एक साइड से टोल वसूला जा रहा है. जबकि पूरे देश में थ्री व्हीलर का कोई भी टैक्स नहीं लगता है तथा जब थ्री व्हीलर वाले इस बात का विरोध करते हैं उनके साथ अभद्रता एवं गाली गलौज की जाती है. कई टोल प्लाजा पर अधिक लोग होने की वजह से पीटने पर उतारू हो जाते हैं कहते हैं कि हम तो ऐसे ही टोल बसूलेंगे .जो किया जाए कर लो तथा बोलते हैं हमारे पास कलेक्टर के आदेश हैं.जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर थ्री व्हीलर ऑटो वालों से जो नाजायज तरीके से अवैध वसूली की जा रही है उसे रोकने की मांग की है.