लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि देवली उनियारा के उपचुनाव में थप्पड़ कांड के बाद निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को लेकर सरकार ने समरावता गांव में रात को जिस तरह से पुलिस वालों से हमला कराया उसे किसी भी कीमत पर लोकतांत्रिक और कानूनी नहीं कहा जा सकता, मुख्यमंत्री यदि चाहते तो पुलिस सुबह तक इंतजार कर सकती थी अंधेरे में जिस तरह से गांव के ऊपर हमला किया गया उसे उसे गांव में 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए लगभग 100 लोगों को पुलिस ने बेवजह गिरफ्तार कर लिया लगभग 100 महिलाओं को भारी चोट आई गांव के 50 से ज्यादा मकान जल गए लगभग 25 से ज्यादा फोर व्हीलर और 100 मोटरसाइकिल जला दी गई यह गांव के लोगों ने नहीं जलाए जिस तरह से सरकार के इशारे पर पुलिस ने गांव पर हमला किया गांव के लोग पुलिस पर वाहनों को जलाने के आरोप लगा रहे है और यह आरोप मीडिया में खुलकर गांव के लोगों ने लगाए हैं एक उम्मीदवार का अधिकारी से झगड़ा होना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है इस तरह के झगड़े चुनाव में होते रहते हैं लेकिन सरकार ने सर्कस के कलाकारों की तरह अधिकारियों के दबाव में पुलिस के जरिए आदीरात को जो हमला करवाया वह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है, खाचरियावास ने कहा कि इस सारे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए गांव वालों को जले हुए वाहनों के बदले राज्य की भाजपा सरकार तुरंत नए वाहन उपलब्ध कराकर गांव वालों को मकान का जो नुकसान हुआ है उसे पूरे नुकसान की भरपाई भाजपा सरकार करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी इस सारे मामले में चुप नहीं रहेगी।