तेज़ गड़गड़ाहट के साथ बरसी बारिश, मौसम ने ली राहत की करवट 

0
66
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

राकेश शर्मा

नागौर, रियांबड़ी। उपखंड सहित आस पास के क्षेत्र में तेज़ गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश का आगमन हुआ, जिससे भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली। पहली बारिश की ठंडी बूंदों ने जैसे ही धरती को छुआ, वातावरण में ताजगी घुल गई और मौसम एकदम सुहावना हो गया।बारिश की फुहारों ने जहां आम जन को सुकून पहुंचाया, वहीं खेतों की प्यास बुझाने की उम्मीद लिए बैठे किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई। लंबे समय से वर्षा का इंतजार कर रहे किसान अब खेती की तैयारी में जुटने लगे हैं। छोटे बच्चों ने बारिश का भरपूर आनंद उठाया—कहीं छतों पर नाचते हुए तो कहीं गलियों में कागज़ की नावें बहाते नजर आए। इस अचानक आई वर्षा ने पूरे कस्बे को ठंडक और उत्साह से भर दिया।
स्थानीय मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी दिनों में रियांबड़ी और आसपास के क्षेत्रों में और भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here