लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सीए अमित सेठ अध्यक्ष, सीए आशीष सिंघवी सचिव, सीए प्रदीप बंसल कोषाध्यक्ष निर्विरोध निवार्चित
होली मिलन समारोह आयोजित, गेम्स, संगीत एवं डांस का उठाया लुप्त, खेली फुलो की होली
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) टेक्स बार एसोसिएशन द्वारा अध्यक्ष सीए केसी तातेड के नेतृत्व मे निजी होटल में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षो और संरक्षक मेंबर सीए टीसी चौधरी, सीए जीपी सिंगल, सीए केसी अजमेरा, सीए बीबी गुप्ता, सीए केसी बाहेती सीए बीएल गुर्जर, हीराचंद जैन, रमेश चन्द्र कोगटा, श्रीबल्लभ कोगटा को अपर्णा ओढाकर मोमेन्टो भेंट कर सम्मनित किया गया। साथ ही समारोह में गेम्स, संगीत एवं डांस का सभी सदस्यो ने लुप्त उठाया, एवं फुलो की होली खेली। समारोह मे एसजीएसटी विभाग के उपायुक्त हितेश त्रिवेदी, सीटीओ कानाराम भी उपस्थित थे। टेक्स बार एसोसिएशन के वर्ष 2025-2028 कार्यकाल के लिए चुनाव हुए। रिटर्निग आफिसर सीए केसी अजमेरा ने बताया कि इस बार तीन पदो के लिए तीन नामांकन ही प्राप्त हुए जिससे चुुनाव निर्विरोध हो गये। अध्यक्ष पद के लिए सीए अमित सेठ चुने गये एवं सचिव पद के लिए सीए आशीष सिंघवी तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए सीए प्रदीप बंसल निर्विरोध चुने गये। इस अवसर पर अध्यक्ष सीए केसी तातेड, सचिव राकेश सोमानी, कोषाध्यक्ष विनोद जैन ने तीनो को माला पहनाकर नई कार्यकारिणी को बधाइया दी। समारोह में अभय बिरानी, अखिल जैन, अमन मुंदडा, अमित बाकलीवाल, अमित बिरला, अमित जैन, अनिल अग्रवाल, अनिल काबरा, अनिल राठी, अनिल सुवालका, अनुराग गट्टानी, अनुराग जेठलिया, अशोक बोहरा, अशोक जेठलिया, अशोक काबरा, अवदेश सिंघवी, बालु लाल गुर्जर, बलवीर सिंह डागलिया, डी.एल गुप्ता, दीपक आगाल, डीपी डागा, दिनेश जैन, दिनेश कुमार लढा, हरिश सुवालका, कैलाश सोमानी, कमलेश अंाचलिया, कमलेश बाकलीवाल, कमलेश ओझा, कन्हैयालाल बाकलीवाल, लोकेश जैन, लोकेश सुराणा, मधुकान्त भराडिया, महावीर कुमार खाब्या, मनीष जिन्दल, मनोज चेचानी, मोहम्मद मासुम रंगरेज, मुकेश कुमार पीपाडा, नवीन वागरेचा, नवरतन सोनी, निर्भीक गांधी, नीर्मल कुमार झंवर, पंकज जोशी, प्रवीण सैन, पिरेश जैन, पुनीत कुमार मेहता, राघव राठी, राहुल नाहर, राकेश कुमार काबरा, राकेश कुमार लोढा, रमेश चन्द्र व्यास, रामेश्वर लाल बिरला, रामपाल राठी, संदीप सिंघवी, सीमा तोषनीवाल, शशांक गोयल, सिर्धाथ पेमावत, सुमीत बंब, सुरेश शर्मा, सुरेश अग्रवाल, सोनेश काबरा, सुशील शर्मा, वैभव अग्रवाल, वैभव चौधरी, वैभव माहेश्वरी, विकाश बाबेल, विकाश कोगटा, विनित जैन, विनिता पीपाडा, विरेन्द्र पटवारी, विवेक लुहाडिया सहित 150 सदस्य सपरिवार उपस्थित थे।