लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग तथा धोरा इंटरनेशनल आर्ट सोसाइटी के तीन दिवसीय कला शिविर ‘शेड्स ऑफ़ डेजर्ट’ का शनिवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। शिविर के पहले दिन कलाकारों ने अपनी कूची से रंगों के साथ कैनवास पर अपने विचार उकेरे। रानी बाजार स्थित भारत पैलेस में जयपुर, दिल्ली और बीकानेर के स्थानीय कलाकारो ने अपनी कूची से कैनवास पर कार्य करना शुरू किया।
इनमें वीएस उपाध्याय ने अमूर्त शैली में तो पुराने बहीखातों और पंचाग के पन्नों को कैनवास पर चिपकाकर उनके साथ अपने विचारों को विनय शर्मा ने कैनवास पर चित्रण किया। दिल्ली के अजय समीर ने नारी महत्ता को अपनी रेखाओं ओर रंगों से चित्रण किया। बीकानेर के कलाविद महावीर स्वामी ने रेगिस्तान की वनस्पति को अपने कैनवास में उकेरा। मोना सरदार कुरेचन पद्धति में कार्य करते हुए दिखाई दिए।
वहीं डॉ. रजनीश हर्ष ने समकालीन कला शैली के साथ मिनियेचर शैली में श्रीकृष्ण और गोचरण को केनवास पर उकेरा। कमल जोशी ने गणगौर पर्व को अपने चित्रों में दिखाने की कोशिश की। वहीं जयपुर से गौरीशंकर सोनी, हरशिव शर्मा, भारती और मनीष ने बीकानेर शैली में कार्य किया।शिविर की विधिवत शुरुआत कलाविद महावीर स्वामी और जयपुर के वरिष्ठ कलाकार डॉ. विद्यासागर उपाध्याय और हरशिव शर्मा द्वारा किया गया।