तीन दिवसीय कला शिविर ‘शेड्स ऑफ़ डेजर्ट’ का हुआ उद्घाटन 

0
62
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग तथा धोरा इंटरनेशनल आर्ट सोसाइटी के तीन दिवसीय कला शिविर ‘शेड्स ऑफ़ डेजर्ट’ का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। रानी बाजार स्थित भारत पैलेस में शनिवार से प्रात 11 से सायं 6 बजे तक चलेगा। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ कलाविद  महावीर स्वामी, जयपुर के डॉ. विद्यासागर उपाध्याय और हरशिव शर्मा ने किया।

इस दौरान दिल्ली के कलाकार अजय समीर, जयपुर के विनय शर्मा और गौरी शंकर सोनी भी मौजूद रहे। शिविर में बीकानेर के मनीष शर्मा, डॉ रजनीश हर्ष, मोना सरदार डूडी, कमल जोशी और सुनील रंगा भाग लेंगे।धोरा सोसायटी की अध्यक्ष भारती ने कहा कि शिविर के दौरान युवा कला की बारीकियां सीखेंगे। डॉ. वीएस उपाध्याय ने बताया कि शिविर में कलाकर्म के साथ कला संवाद भी होगा। शिविर में भोज कला प्रन्यास, मूलाराम गोदारा वेलफेयर सोसाइटी और सीहोकस आर्ट का विशेष सहयोग रहेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here