तहसील परिसर सुरोठ में पक्षियों को परिंडे बांधे

0
26
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

संवाददाता चरण सिंह डागुर

हिंडौन सिटी, सूरौठ । भीषण गर्मी को देखते हुए आज मैं हु पक्षी मित्र अभियान के तहत तहसील परिसर सुरोठ में पक्षियों को पानी के परिंडे लगाएं और पानी भरने का संकल्प लिया।

सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र गारूवाल करई ने बताया कि इस मौके पर लक्ष्मी नारायण शर्मा ऑफिस कानूनगो, मोहन शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, हरमेंद्र जाटव भू अभिलेख निरीक्षक, ओम प्रकाश जाटव भू अभिलेख निरीक्षक, मुकेश गुप्ता वरिष्ठ सहायक, राजीव जाटव पटवारी, नेमीचंद शर्मा, रवीना रेशवाल आदि स्टाफ गण मौजूद रहा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here