लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत) श्री शिरडी साई बाबा बीएड महाविद्यालय किशनगढ़ रेनवाल में सोमवार को श्री शिरडी साईं बाबा आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुंडियागढ़, किशनगढ़ रेनवाल के चिकित्सकों की टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा एवं प्रकृति परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 800 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। निदेशक रमेश कुमार बिडसर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत अभियान को साकार करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। शिविर प्रभारी डॉ. गोविंद नारायण ने कहा कि यह अभियान प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का संकल्प है। शिविर में डॉक्टर्स ने लोगों को स्वस्थ दिनचर्या और ऋतुचर्या के महत्व पर जानकारी दी। इसमें रोगियों की शुगर जाँच, अस्थि जाँच कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया।
इस अभियान में डॉ. नितिन, डॉ. ज्योति, डॉ. जोलि, डॉ. ऋचा, डॉ. नेहा, डॉ. दिव्या कुमावत, डॉ. शाहिस्ता, डॉ. भूमिका, डॉ. अंजली, डॉ. आलिया एवं अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस दौरान प्रशांत बिडसर, कमलेश शर्मा, राजकुमार मीणा, कैलाश बुनकर, राकेश आदि गणमान्यजन उपस्थित रहें। उधर, शिर्डी साईं बाबा आयुर्वेदिक कॉलेज के नेतृत्व में सर्वोत्तम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी प्रकृति परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ संस्था निदेशक रामगोपाल पारीक ने किया।