सुशील जागेटिया अध्यक्ष दिनेश विजयवर्गीय बने सचिव

0
152
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

आरके कॉलोनी सी सेक्टर का होली स्नेह मिलन मे हुए विकास समिति के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) शहर के आरके कॉलोनी, सी सेक्टर का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम सी सेक्टर पार्क में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल, नगर निगम महापोर राकेश पाठक, पार्षद ओम पाराशर सहित सी सेक्टर विकास समिति के पदाधिकारी, सलाहकार मंडल, युवा एवं महिला मंडल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में सेक्टर निवासी उपस्थित थे। स्नेह मिलन कार्यक्रम में बच्चो, महिलाओं तथा पुरुषों के लिए चेयर रेस, चम्मच रेस, हाऊजी सहित कई प्रतियोगिताए आयोजित की गई और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सी सेक्टर विकास समिति के पदाधिकारियों का चुनाव भी सम्पन्न हुए जिसमे सुशील जागेटिया अध्यक्ष, दिनेश विजयवर्गीय सचिव, राजकुमार शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित अग्रवाल उपाध्यक्ष, मनीष चेचानी युवा अध्यक्ष, अनुज नुवाल वरिष्ठ युवा उपाध्यक्ष, भारत शर्मा युवा उपाध्यक्ष, गौरव सुराणा युवा सचिव, अंतिमा शर्मा महिला अध्यक्ष तथा विष्णुकांता झंवर महिला सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस अवसर पर पूर्व पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया गया। सलाहकार मंडल के आरपी झंवर, रामनारायण लढ़ा, बद्री लाल लढ़ा, तेजसिंह नाहर, श्याम न्याति ने कॉलोनी के विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव रखे जिन्हें मूर्तरूप देने का संकल्प लिया गया। स्नेह भोज में कॉलोनी के 500 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here