Home latest सुशासन दिवस समारोह को लेकर भाजपा की तैयारी बैठक आयोजित

सुशासन दिवस समारोह को लेकर भाजपा की तैयारी बैठक आयोजित

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भाजपा जिला संगठन हमेशा अव्वल, सुशासन दिवस समारोह को भी ऐतिहासिक बनावे – उपमुख्यमंत्री बैरवा

भीलवाड़ा (विनोद सेन) । राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सान्निध्य में आयोजित होने वाले सुशासन दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा जिला कार्यालय पर तैयारी बैठक का आयोजन उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल लांबा, प्रदेश मंत्री मिथिलेश गौतम के सान्निध्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं महापौर राकेश पाठक, पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा की विशिष्ट उपस्थिति में हुआ।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि भीलवाड़ा जिला संगठन हमेशा अव्वल रहा है उसी प्रकार सुशासन दिवस समारोह को भी ऐतिहासिक बनाकर प्रदेश में एक संदेश देना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विकसित राजस्थान के स्वप्न को साकार करने के साथ विकसित भीलवाड़ा का लक्ष्य लेकर काम करने का आह्वान किया। बैरवा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र और बजट की 50 प्रतिशत से ज्यादा घोषणाएं पूरी कर दी है।

वहीं उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले पांच साल कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है जबकि भाजपा पार्टी एक परिवार है। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल लाम्बा और प्रदेश मंत्री मिथिलेश गौतम ने भी संबोधित करते हुए सुशासन दिवस समारोह की सार्थकता तभी होगी जब केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने स्वागत उद्बोधन किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने किया। आभार जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, भगवती प्रसाद जोशी, जिला उपाध्यक्ष मंजू चेचाणी, बाबूलाल आचार्य, छैलबिहारी जोशी, जिला मंत्री गोपाल तेली, अमित सारस्वत, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष पंकज मानसिंहका, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी, जिलाध्यक्ष प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, जिला आईटी संयोजक अजय नौलखा, मोर्चा जिलाध्यक्ष भगवत सिंह राठौड़, कुलदीप शर्मा, महेंद्र मीणा, पूरण डीडवानिया, इमरान कायमखानी, मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, पीयूष डाड, घनश्याम सिंघीवाल, अनिल सिंह जादौन सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version