लोक टुडे न्यूज़ नेटवरि
*ग्रीष्मकालीन शिविर आज सम्पन्न हुआ
जयपुर ।12 से 17 मई तक सुबोध पब्लिक स्कूल, रामबाग में गर्मियों की छुट्टियों को एक यादगार अनुभव में बदलते हुए एक रंगारंग समर कैंप का आयोजन किया गया। फाउंडेशन, प्राइमरी और मिडिल कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह रचनात्मकता, ऊर्जा और मस्ती से भरपूर रहा।
विद्यालय के संयोजक आलोक बम्ब और प्राचार्य डॉ. संजय पाराशर ने बच्चों की भागीदारी और प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कौशल विकास पर जोर देने का संदेश दिया।
फाउंडेशन वर्ग के बच्चों ने ऑनलाइन सत्रों के माध्यम से योग, फायरलेस कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, कहानी सुनाना और वर्चुअल जयपुर टूर जैसी रोचक गतिविधियों का आनंद उठाया। वहीं प्राइमरी और मिडिल वर्ग के विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में ज़ुम्बा, योग, एरोबिक्स, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, थिएटर, संगीत, नृत्य, कला और खेलों में पूरे जोश से भाग लिया।
यह कैंप न केवल बच्चों के मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि उनके रचनात्मक विकास, फिटनेस और आत्मविश्वास को भी नई उड़ान दी।