लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नावां सिटी। शहर के सीकर रोड स्थित बचपन प्ले स्कूल और 7 डेज स्मार्ट अकैडमी में मंगलवार को स्पोर्ट्स फीस्टा कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम और मनोरंजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर यूकेजी और कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों ने अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर लक्की गौड़ और स्कूल प्रिंसिपल सुरभी दाधीच ने बताया कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है और बच्चों को खेलो के महत्व और उनके जीवन में सकारात्मक प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी गई। नर्सरी से यूकेजी कक्षा तक के छात्रों के लिए म्यूजिकल चेयर रेस,मैट्रेस बॉल बैलेंसिंग रेस, कप बेल रेस और यूनिफॉर्म वायरिंग रेस जैसे आकर्षक खेल आयोजित किए गए। बच्चों ने इन खेलों में अपनी कुशलता और उत्साह के साथ भाग लिया। कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए ऑब्सटेकल रेस ,खो-खो बैलून रेस ,अंताक्षरी ,टंग ट्विस्टर, दक्षता परीक्षण , बैलेंसिंग द बॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई इन खेलों ने बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय बनाने का उद्देश्य पूरा किया। कार्यक्रम का समापन बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान जय श्री, खुशबू, मधु रानी,गीतिका,विदिशा ,शिल्पी ,दीपीका, काजल ,संगीता ,राखी और सूर्य प्रकाश सहित सभी शिक्षकों और स्टाफ की अहम भूमिका रही ।