लॉक टुडे न्यूज नेटवर्क
अजमेर, नसीराबाद। (जितेंद्र बालोत )। खबर अजमेर जिले के नसीराबाद से बता रहे हैं जहां मार्केटिंग का कार्य करने वाली महिला का एक लाख रुपए की कीमत का सोने का ब्रेसलेट मार्केटिंग करते समय अचानक बाजार में गिर गया। महिला ने ब्रेसलेट को काफी ढूंढने का प्रयास किया परंतु ब्रेसलेट महिला को बाजार में कहीं नहीं मिला तब जाकर महिला ने नसीराबाद सिटी थाने में जाकर अपना सोने का ब्रेसलेट गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां सिटी थाना पुलिस ने महिला के ब्रेसलेट गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कर ,सिटी थाने के आसूचना अधिकारी राजेश मीणा ने महिला के द्वारा बताए हुए स्थानो पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला का गुम हुआ ब्रेसलेट पुलिस को मिल गया। जहां पीड़ित महिला कोमल चौरसिया को थाने में बुलाकर थाना अधिकारी घनश्याम मीणा और आसूचना अधिकारी राजेश मीणा ने महिला का खोया हुआ ब्रेसलेट ढूंढ कर वापस महिला को सुपुर्द किया।