लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। शहर में स्थित सिद्धिविनायक इंटरनेशनल एकेडमी एवं साइंस फाउंडेशन के विद्यार्थियों ने जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप-2024 में 7 स्वर्ण पदक और 11 रजत पदक जीतकर क्षेत्र एवं स्कूल का नाम रोशन किया है।
कोच सिकंदर सांखला ने बताया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में अलग-अलग जिलों से हजारों बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें सिद्धि विनायक इंटरनेशनल एकैडमी के खिलाड़ी विद्यार्थियों ने 7 स्वर्ण और 11 रजत पदक जीते। उमंग कुमावत ने स्वर्ण पदक के साथ दो हजार रुपए का नगद पुरस्कार भी पाया।
इस उपलब्धि पर संस्था की ओर से कोच सिकंदर सांखला को साफा बंधवाकर, माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही विजेता विद्यार्थी साक्षी कुमावत, राहुल लांबा, दीपांशु कुमावत, विजयपाल लांबा, उमंग कुमावत, नवीन चौधरी व आयुष कुमावत को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, पदक और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। रजत पदक लाने वाले आयुष गेनण, चेतना कुमावत, विहान ढाका, शुभम मीणा, यशवर्धन भारद्वाज, उमेश कुमावत, नंदिनी कुमावत, चंचल उज्जैनिया, भाग्यश्री बाकोलिया, नक्षिता चौधरी व मोहित सिंह को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर स्कूल निदेशक इंजीनियर रमेश कुमार कुमावत, प्रिंसिपल दिनेश कुमावत एवं पियूष कुमावत सहित समस्त स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।