श्योजी लाल धाकड़ मीडिया प्रभारी, विकेश कुमार धाकड़ सह कोषाध्यक्ष मनोनित

0
73
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के पलाई निवासी श्योजी लाल धाकड़ को युवा संघ श्री धाकड़ महासभा टोंक मिडिया प्रभारी, विकेश कुमार धाकड़ को सह कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। जिस पर नरेंद्र नागर राष्ट्रीय अध्यक्ष (पूर्व संसदीय सचिव) श्री धाकड़ महासभा, डॉ. अर्जुन धाकड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा संघ) श्री धाकड़ महासभा, राजश्री नागर राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला इकाई), ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, हेमराज नागर, राष्ट्रीय महामंत्री धाकड़ महासभा, पदम नागर राष्ट्रीय मंत्री धाकड महासभा (प्रधान  पं.स.नैनवां), दीपशिखा धाकड प्रदेश अध्यक्ष(महिला इकाई राज.), रमन धाकड़, (प्रदेश अध्यक्ष युवा संघ राज) आशाराम धाकड़ जिलाध्यक्ष (युवा संघ) का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। मिडिया प्रभारी व सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने पर वह अच्छी तरह से निभाने की बात बताई है। साथ ही संगठन की मर्यादा के अनुसार समाज को नई दिशा देने में सक्रिय योगदान करने का भरोसा दिलाया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here