- Advertisement -
श्री मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में नववर्ष पर भव्य आतिशबाजी
स्वर्ण मुकुट धारण करेंगे गणपति, भव्य आतिशबाजी होगी
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। भगवान श्री गणेशजी महाराज मोती डूंगरी मंदिर में भारतीय नववर्ष (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, रविवार) उत्सव पर भव्य आयोजन होंगे। इस पावन दिवस पर प्रातः श्री गणेशजी महाराज का पंचामृत अभिषेक होगा, जिसके पश्चात भगवान श्री नवीन पोशाक एवं स्वर्ण मण्डित मुकुट धारण करेंगे।
श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया की नववर्ष के अवसर पर भगवान श्री गणेशजी महाराज फूल बंगले में विराजमान होंगे। इस दिन छप्पन भोग की भव्य झांकी सजाई जाएगी।
नववर्ष के मौके पर आतिशबाजी का विशेष आयोजन होगा। शाम सात बजे श्री गणेशजी महाराज के दरबार में भव्य आतिशबाजी का आयोजन होगा।
- Advertisement -