लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। मानसरोवर श्री प्रजापति विहार स्थित श्री चिंताहरण काले हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया ।
मंदिर के प्रमुख महंत और महामंडलेश्वर मनोहर दास जी महाराज के सानिंध्य में प्रातः काल से ही हनुमान जी महाराज का पंचामृत से महा अभिषेक किया गया । उसके बाद से लेकर लगातार दिनभर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड के पाठ हुए ,हवन ,यज्ञ हुआ ।दिनभर श्रद्धालुओं ने हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। शाम को महिला मंडल ने बालाजी महाराज की जयंती पर केक काटकर प्रसाद वितरित किया ।श्रद्धालुओं में बालाजी महाराज के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने की होड मची रही। दिन पर मंदिर में मेले का सा माहोल रहा ,देर रात तक श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते रहे।
हनुमान जयंती के साथ ही जहां चल रहा था दिवसीय कार्यक्रम भी संपन्न हुआ सरदारों ने महाराज श्री मनोहर दास जी का आशीर्वाद लिया उन्हें उरलालाओं से लड़ दिया साफा पहनाया स्वागत किया दिन भर कई नेता ,उद्योगपति ,व्यापारी और अधिकारी मंदिर में दर्शनों के लिए आते रहे।