लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। श्री शिरडी साईबाबा आयुर्वेद महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों जैसे दौड़, रस्साकसी, शतरंज,क्रिकेट, बैडमिंटन आदि में शानदार प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने संगीत, नृत्य, नाटक की प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एच. एन. मौर्य (राजकीय महाविद्यालय रेनवाल) ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने छात्रों को मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक रमेश बिड़सर, प्राचार्य प्रोफेसर शिवकुमार भारद्वाज, उपनिदेशक योगेश अपूर्वा, प्रो. प्रमोद भातरा, प्रो. लल्लू लाल, प्रो. धनराज नागर, डॉ . सूर्य प्रकाश, डॉ. गोविंद नारायण, कमलेश शर्मा उपस्थित रहे।