लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
175 किशोरियों के लगाई द्वितीय वैक्सीन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्री नगर माहेश्वरी सभा, भीलवाड़ा द्वारा श्री अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की योजनाओं के अंतर्गत 15 से 26 वर्ष कि माहेश्वरी बालिकाओं का निःशुल्क द्वितीय सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर सोनी हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। टीकाकरण का शुभारम्भ सभापति संदीप काबरा, रमेश परतानी हेदराबाद, कैलाश कोठारी, अशोक बाहेती, रमेश राठी, केदार जागेटिया, केदार गगरानी, संजय जागेटिया के आतिथ्य में भगवान महेश के आगे द्विप प्रज्वलित कर किया गया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि टीकाकरण के द्वितिय शिविर मे कुशल चिकित्सकों की देखरेख में 15 से 26 साल की 175 किशोरियों के द्वितीय वैक्सीन लगायी गई। इस दौरान सुरेश कचोलिया, अतुल राठी, अभिजीत सारडा, महावीर समदानी, गोपाल नराणीवाल, प्रमोद डाड, प्रदीप बल्दवा, श्याम बिरला रामकिशन सोनी, विनय माहेश्वरी, राजेंद्र तोषनीवाल, दीपक समदानी, सुशील अजमेरा, सुरेश पोरवाल, सहित विभिन्न समाजजन उपस्थित रहे।