श्रीनगर माहेश्वरी सभा, भीलवाड़ा द्वारा विजन आरएएस – 2025 पत्रक का हुआ विमोचन

0
68
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्रीनगर माहेश्वरी सभा, भीलवाड़ा द्वारा दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा एवं भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा की प्रेरणा से विजन माहेश्वरी आरएएस 2025 एजुकेशन सेमिनार पत्रक का विमोचन महासभा के पूर्व अध्यक्ष रामपाल सोनी द्वारा किया गया। यह सेमिनार कार्यक्रम महेश पब्लिक स्कूल के एसी हॉल में 13 अप्रैल 2025 रविवार को किया जाएगा जिसका ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 07 अप्रैल 2025 सोमवार तक किया जाएगा। इस सेमिनार में आईएएस एवं आरएएस अधिकारियों द्वारा समाज के 10 वीं पास से ऊपर के सभी विद्यार्थियों को आरएएस क्यों, कैसे एवं कब बनाए ताकि भविष्य में वो अपना कैरियर बनाकर समाज एवं देशसेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके, इस हेतु मार्गदर्शन दिया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम के प्रोफेशनल सेल संयोजक डॉ. केसी तोतला एवं संयोजक महावीर समदानी को बनाया गया। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की कार्यक्रम में मार्गदर्शन सुनीता डागा (कोटा), हरीश लढा (जयपुर),  सुमन मालीवाल (बीकानेर), राजेश डागा (नई दिल्ली), अनिल माहेश्वरी (जयपुर), तरुणकांत सोमानी (कोटा), एकता काबरा (जयपुर), अपूर्वा परवाल (जयपुर), रमेश चंद्र बहेडिया (उदयपुर), गौरव सोमानी (भीलवाड़ा) एवं  नेहा झंवर (अजमेर) द्वारा प्रदान किया जाएगा। विमोचन कार्यक्रम में राधेश्याम चेचाणी, अशोक बाहेती, ओमप्रकाश गट्टाणी, प्रदीप बलदवा, रमेश चंद्र राठी, केदार मल जागेटिया, केदार गगरानी, संजय जागेटिया, राजेंद्र कचोलिया, अभिजीत सारडा, महावीर समदानी, प्रहलाद नुवाल, दिनेश पेडीवाल, गोपाल नराणीवाल, प्रमोद कुमार डाड, विनय माहेश्वरी, राजेंद्र तोषनीवाल, राजेश कोठारी, कैलाश अजमेरा, सुरेश पोरवाल, मनोज नवाल, दीपक समदानी, जगदीश काष्ट, अर्चित मूंदड़ा, अंकित लखोटिया, कपिल बाहेती, लवकुश काबरा,  कल्पना सोमानी, निशा सोनी आदि समाजजन उपस्थित थे। अंत मे नगरसभा मंत्री संजय जागेटिया ने सभी को होली की बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here