श्री प्राणनाथ जी मंदिर बम्बोरा में मनाया आठवां वार्षिकोत्सव, ब्रह्मवाणी साप्ताहिक पाठ पठन का किया आयोजन

0
- Advertisement -

 

लोकटूडे न्यूज नेटवर्क

सेमारी सलुम्बर। (बीएल जोशी)- उदयपुर जिले के बम्बोरा क़स्बे में स्थित श्री प्राणनाथजी मंदिर परिसर में आयोजित आठवां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में श्री ब्रह्मवाणी सप्ताहिक पाठ-पठन का आयोजन किया गया,मंदिर प्रबंधक नरेन्द्र गर्ग निजानंदी ने बताया की श्री विज्याभिनंद बुद्धजी निष्कलंक शाका~३४६, तिथि~कार्तिक कृष्ण पक्ष पंचमी विक्रम संवत~२०८१, दिनांक-21/10/2024 वार~सोमवार से श्री ब्रह्मज्ञान का पाठ-पठन हर्षोल्लास के साथ प्रारम्भ किया गया,पाठ पूर्णाहुति कार्यक्रम कार्तिक कृष्ण पक्ष एकादशी दिनांक- 27/10/2024 वार-रविवार को सम्पन्न किया गया,जिसमें उदयपुर,भीलवाड़ा,भिंडर,धरियावाद, सेमारी,देवगाम,दातिसर,दातरडी,करावली आदि गांवों कस्बो के धर्मप्रेमीयो ने भाग लिया,जहा विधीपूर्वक पुजारी शांतिलाल जी गर्ग एवं सुंदरसाथ जी द्वारा श्री मंगला आरती भजन किर्तन किया गया,पाठ पारायण (ब्रह्मज्ञान यज्ञ) द्वारा पूर्णाहुति की गई,जिसमे धर्मप्रचारक सावरलाल जी पुरोहित ने मानव जीवन का लक्ष्य,उदेश्य एवं उपलब्धि के बारे में व भागवत गीता,रामायण के प्रसंगो द्वारा धर्म जागरण एवं शुद्ध सनातन धर्म श्री निजानन्द संप्रदाय के सिद्धांतो के बारे में विशेष जानकारी दी,तत्पश्चात रिटायर्ड प्रमुख मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ.गजानंद जी गुप्ता साहब द्वारा धर्म ध्वजा फहराई गई,श्यामसुंदर जी,भगवान जी,अम्बालाल जी,जगदीश जी,मनहोर जी,नारायण जी,मांगीलाल जी,धर्मेंद्र जी,हेमंत जी,संदीप जी,धनराज जी,दिलीप जी,पंकज जी,चंद्रप्रकाश जी,नीलेश जी एवं सभी मातृशक्ति व बच्चों ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में उपस्थित रहे,कार्यक्रम का मंच संचालन मंदिर प्रबंधक ने किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here