लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
20 अप्रैल को होगा कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
लोसल l यहां कोटपुतली कुचामन हाईवे पर स्थित श्री मारुति नंदन बालाजी मंदिर में मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में तीसरा पाटोत्सव 20 अप्रैल को कई धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा l मंदिर के पुजारी खींवाराम सैनी ने बताया कि मंदिर के तीसरे पाटोत्सव पर मंदिर प्रांगण में 20 अप्रैल को प्रातः सुंदरकांड पठन, हवन पूर्णाहुति व दोपहर को महाआरती का आयोजन होगा, इसके पश्चात मंदिर में भंडारा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुगण प्रसाद ग्रहण करेंगे l उन्होंने बताया कि रात्रि को मंदिर में भजन संध्या का आयोजन होगा,जिसमें आमंत्रित गायक कलाकार दिनेश माली नागौर, डांसर राजेंद्र राठौड़ डेगाना व बुलबुल राजस्थानी द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी l भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान सोनू राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप जोधपुर द्वारा सजीव झांकियों के साथ भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी l