श्री हरिराम बाबा झोरडा धाम नागोर में बाबा की 82 वीं पुण्यतिथि

0
35
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर l  श्री हरिराम बाबा झोरडा धाम नागोर में बाबा की 82 वीं पुण्यतिथि पर भव्य श्रंगार, भव्य महाप्रसाद,भव्य जागरण, भव्य भक्तों का जन सेलाब,उमड रहा है ओर विभिन्न क्षेत्रों से भक्त बाबा के दर्शन का लाभ ले रहे हैं ओर विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हुए कलाकार अपनी मधुर वाणी से बाबा का गुणगान करते हैं आज से 82 साल पहले बाबा विक्रम संमत 2000 में बाबा देवलोक सिधार गए थे बाबा का जन्म विक्रम संमत 1959 को झोरडा गांव में दाहिमा कुल में रामनारायण जी जोशी के घर पर हुआ था ओर विक्रम संमत 2000 में सांसारिक जीवन छोडकर देवलोक सिधार गए थे कुल 41 साल धरती पर रहे थे सांप गोहीरा बिछू के डसने पर बाबा की भभूती लगाने से सारे कष्टों का निवारण हो जाता है अभी बाबा की सेवा पुजारी हडमान महाराज करते हैंl यह जानकारी हरिराम बाबा के परम भक्त नंदलाल सारस्वा ( खारडा ) ने दी l

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here