श्री भीत के बालाजी मंदिर, मंगला चौक में देर रात चली विशाल भजन संध्या 

0
150
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

प्रसिद्ध भजन गायक हेमलता वैष्णव व अदिती सुखवाल ने दी एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जन-जन की आस्था के केंद्र माता अंजनी के लाडले वीर हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर श्री भीत के बालाजी नवयुवक मंडल एवं समस्त भक्तजनों द्वारा आयोजित एक शाम भीत के बालाजी के नाम भजन संध्या में श्री बालाजी के भजनों पर भक्ति की रसधार बह उठी। भजन गायको द्वारा भगवान श्री राम व बालाजी, सवारियां सेठ, खाटूश्याम, माता रानी के भजन प्रस्तुत किए तो श्रद्धालु झूमने लगे। इस अवसर पर बालाजी का विशेष श्रृंगार कर प्रसादी का भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सजावट भी की गई। श्री बालाजी के जन्मोत्सव पर श्री भीत के बालाजी नवयुवक मंडल एवं समस्त भक्तजनों द्वारा दो दिवसिय आयोजनो के तहत शुक्रवार देर रात तक विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक हेमलता वैष्णव व अदिती सुखवाल ने के एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। घुमा दे म्हारा बालाजी घम्मड़ घम्मड़ घोटो, छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, दुनिया में देव हजारो है, बजरंग बली का क्या कहना, काला पण घणा रुपाला सा, मंडपिया वाला श्याम, वीर हनुमाना अति बलवाना, बराम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे, हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा, राम दुलारा माता अंजनी का प्यारा, दुनिया चले ना श्री राम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना, कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, देख लो मेरे दिल के नगीने में सहित कई भजनो पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते गाते रहे। ढोलक समेत अन्य वाद्य यंत्रों पर कलाकारों ने उनका साथ छेते हुए माहौल भक्तिमय हो गया। भजन संध्या की शुरूआत हनुमान चालीसा और गणेश वंदना से की गई। श्री भीत के बालाजी नवयुवक मंडल के कार्यकताओं ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर 13 वर्षों से क्षेत्र के निवासीयो व भक्तो के साथ मिलकर नवयुवक मंडल द्वारा भजन संध्या, भोजन प्रसादी सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here