शिविर में अव्यवस्थाओं पर विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने जताई नाराजगी

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विधायक ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मकराना में अपने रिश्तेदार के निजी अस्पताल को लाभ पहुंचते हैं

मकराना (अब्दुल सलाम गैसावत) शहर में आयोजित चिकित्सा शिविर में अव्यवस्थाओं और प्रशासनिक लापरवाही के चलते आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे शुरू होने वाले शिविर में डॉक्टर्स को सूचना ही 11 बजे दी गई, जिसके कारण वे दोपहर 1 बजे पहुंचे। इससे सैकड़ों लोग, जो सुबह से सर्दी में इंतजार कर रहे थे, बिना इलाज के ही वापस लौटने को मजबूर हो गए।

ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग शिविर में पहुंचे थे, जिन्होंने किराया भाड़ा देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। बावजूद इसके, शिविर की अव्यवस्थाओं के कारण वे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं ले पाए।

शिविर में पहुंचकर विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने स्थिति का जायजा लिया और आमजन से बातचीत की। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मकराना में अपने रिश्तेदार के निजी अस्पताल को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने इसे जनता के साथ अन्याय बताया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

विधायक ने ऊंचे अधिकारियों से चर्चा कर इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की बात कही और आश्वासन दिया कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here