लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) ।
समूचे उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को शीतला सप्तमी का पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर शहर सहित क्षेत्र में अल- सुबह जल्दी ही महिलाए नए परिधान पहन माता के गीत गाती हुई शीतला माता के मंदिर में पहुंची। जहां शीतला माता के ठंडे पकवानों का भोग लगाकर पूजा-अर्चना की गई। इससे पहले गुरुवार रात तक महिलाओं ने घरों में राबडी, खिचडी, लापसी, पूए, पकौडी, खीर आदि पकवान बनाए, जिनका शीतला माता के भोग लगाया। तथा परिजनों एवं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की कामना की।साथ ही शीतला माता की कथा सुनी। दिनभर पूजन के लिए शीतला माता के मन्दिर में महिलाओं का तांता लगा रहा। लोगों ने ठंडे भोजन का सेवन किया। इस दौरान महिलाओं ने माता के दरबार में ढोक लगाकर निरोग एवं क्षेत्र में सुख-समृद्वि व खुशहाली होने की कामना की।