शीघ्र प्रारंभ हो आरओबी का निर्माण: विधायक कोठारी

0
138
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

-विधानसभा में उद्योग तथा वन एवं पर्यावरण पर विभिन्न मांगो पर सरकार का किया ध्यान आकर्षित

-विधायक कोठारी ने सदन में उठाया जिंदल से हुए ROB अनुबंध का मुद्दा
 
-वन क्षेत्रों को विकसित कर नया पर्यटन स्थल का विकास हो

भीलवाड़ा (विनोद सेन)  । शहर विधायक अशोक कोठारी ने बजट अनुदान मांग सं. 56 व 45 उद्योग तथा वन एवं पर्यावरण पर भीलवाड़ा शहर की विभिन्न मांगो पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। सर्वप्रथम विधायक कोठारी भीलवाड़ा शहर के टेक्सटाइल उद्योग की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया कि किस प्रकार पिछले कुछ समय से भीलवाड़ा से उद्योग नीमच मध्य प्रदेश में शिफ्ट हो रहे क्योंकि मुख्यतः वहां पर राजस्थान के मुकाबले बिजली की दर कम है, इसी के साथ वहां पर ब्याज अनुदान भी 5 से 6 प्रतिशत है और मध्य प्रदेश में 40–50 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी मिलती है। औधोगिक भूमि सुगमता से उपलब्ध होती है तथा वहां सरकार द्वारा उद्योग लगाने से संबंधित औपचारिकताएं तय सीमा में पूरी हो जाती है। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, कोठारी ने भू उपयोग परिवर्तन के नियमों में भी सरलीकरण की मांग की और भू–उपयोग परिवर्तन को राज्य के बजाय जिला स्तर पर ही निस्तारित करने के लिए निवेदन किया। सरकार द्वारा गत वर्ष बजट में भीलवाडा को टेक्सटाइल पार्क देने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही सरकार को निवेदन किया कि उक्त भूमि को केन्द्र सरकार के पी मित्रा पार्क की ही गाइडलाइन के अनुसार या उससे भी अधिक सुविधाएँ राज्य सरकार दे, रीको द्वारा प्लाट का विक्रय कर उ‌द्योगपतियो को विशेष सुविधाएं भी दी जानी चाहिए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here