लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह,विधयाक सुरेंद्र सिंह सहित अथितियों ने किया अनावरण
ग्रामीण और शहिद के परिजनों ने किया अथितियो का किया स्वागत
राजसमन्द (गौतमशर्मा)। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बिनोल गांव के रहने वाले नारायण लाल गुर्जर की मूर्ति का अनावरण शहादत के 6 वर्षों बाद शनिवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड़म ने मुख्यअथिति पद से सम्बोधित करते हुए पुलवामा हमले में 40 सैनिक की शहादत हुई है ऐसे में उनके परिजनों ने रिश्तेदारों ने शानदार मूर्ति का निर्माण करवाया और आज मुझे अनावरण का मौका मिला है महापुरुषों और शहीदों देश के महान विद्वानों को द्वारा समय-समय पर दिए संदेशों को आत्मशात करते हैं हमारे देश के युवा को इस भारत को सांस्कृतिक रूप से मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए ,वेद पुराण उपनिषद संत महात्माओ एवं ऋषि मुनियों की परंपराओं के आधार पर और महापुरुष की बताए हुए मार्ग पर चले और इस देश को पुनः विश्व गुरु बने उसमें हर युवा अपनी भूमिका सुनिश्चित करें संकल्प ले पढ़े और आगे बड़े और अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि इस स्मारक स्थल पर 80लाख रुपये तक भव्य उधायन बनेगा ताकि हर पर्यटक यहां तक पहुचे इससे पूर्व मुख्य अथिति द्वारा अमर शहीद की साढ़े पांच फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया भारतमाता की जय के साथ माल्यार्पण किया एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।
समारोह को सम्बोंधित करते हुए कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि अमर शहीद नारायण लाल गुर्जर की समृति में कोई कमी नहीं रहेगा बिनोल मेरा पड़ोसी गांव है विशेष प्रेम है जो भी समस्या है जैसे पानी की तो जाखम से पेयजल का स्थाई समाधान होगा इसके लिए मैं आगे तक जनप्रतिनिधियों को बताऊंगा। इसी तरह मांडल के विधायक उदय लाल भडाणा ने कहा कि बिनोल गांव के नारायण लाल गुर्जर शहीद हुए हैं क्योंकि सैनिक की कोई जाति नहीं होती है इसलिए सभी को आगे आना चाहिए साल में दो बार समारोह मनाना चाहिए जन्म तिथि व पुण्यतिथि पर कार्यक्रम होने चाहिए वही साल में एक बार रक्तदान करें ताकि उनकी याद ताजा रहे जनहित के कम करें क्योंकि उनकी आत्मा को अमर रखती है बाद में उन्होंने अपने निजी स्मारक के विकास के लिए 1लाख रुपये की घोषणा की है। इसी तरह समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख रतनी देवी जाट ने भी शहीद स्मारक की चारदीवारी के लिए घोषणा की है, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर ने गांव में पीएचसी अस्पताल बनाने और रोडवेज बसों की मांग उठाई इस पर गृह राज्यमंत्री ने समाधान का आश्वासन दिया है।समारोह को कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर,सरपंच रामलाल गुर्जर, नाथूलाल गुर्जर के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भी सम्बोधित किया । समारोह में शहीद पुत्र मुकेश कुमार, चंपालाल, रामलाल आदि ग्रामीणों द्वारा अथितियो का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शहीद नारायण लाल गुर्जर की शहादत को याद करते हुए ग्रामीणों ने कहा की नारायण लाल पूरे गांव का बेटा था और वे देश की सेवा में अपने प्राण त्यागने वाले ऐसे शहिद हमेशा ग्रामीणों की जेहन में जिंदा रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूल के बच्चों ने आकर्षक देशभक्ति गीत एवं नृत्य की जोरदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में भारतमाता की जय के नारो से माहौल पूरी तरह देश भक्ति मय होगया।
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में कुंवारिया थानाधिकारी उदयलाल, वीरांगना मोहनी देवी, पुत्री हेमलता, सरपँच रामलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश चन्द्र पालीवाल, बंशी लाल गुर्जर, चतर्भुज गुर्जर, पूर्व उपजिला प्रमुख सफलता गुर्जर, जिला परिषद सदस्य लेहरुलाल अहीर, रेलमंगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह, कुंवारिया तहसीलदार सीताराम बोलिवाल, प्राचार्य कैलाश चन्द्र शर्मा, भंवरलाल गुर्जर, पंचायत समिती सदस्य विजय गुर्जर,रामलाल गुर्जर, सहित साकरोदा, बिनोल, कर्णपुरिया, मादड़ी,सीमाल, वनाई, सोनियाणा, भावा, सहित आसपास गांवो के सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद रहे।
-विजेता टीम को किया पुरुषकर्त-13फरवरी को हुई प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय टीमो के खिलाड़ियों को मुख्य अथिति द्वारा पुरुस्कार देकर नवाजा गया ।