शहर में आवागमन की बिगड़ी व्यवस्था, बाजार दिनभर रहता जाम

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
— व्यापारियों ने कर रखा है दुकानों के बाहर अतिक्रमण
— सब्जी फल के ठेले वाले लगाते हैं बेतरतीब

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। शहर के मुख्य बाजार में बेतरतीब खड़े वाहनों, व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण, सब्जी फल ठेलों वाला द्वारा अनिश्चित जगहों पर ठेला लगाने आदि से शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। दिनभर शहर के मुख्य बाजार सहित अन्य रास्तों में जाम की स्थिति रहती है। इससे आमजन एवं राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की दीपावली का त्योहार नजदीक है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक बड़े वाहनों को बायपास निकालने या अन्य चौपहिया वाहनों को मुख्य बाजार में जाने से रोकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
शहर में स्थानीय निवासियों के अलावा आसपास के दर्जनों गांवों से लोगों का विभिन्न कार्यों के लिए यहां आना होता है। लेकिन शहर की विभिन्न सड़कों बाजारों में वाहनों के बेतरतीब जमावड़े से आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पहले से ही यहां दिनभर भारी संख्या में वाहनों का आवागमन था, अब दीपावली के नजदीक आते ही वाहनों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में पैदल राहगीरों का निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है।


शहर की मुख्य चौपड़ हो या सब्जी मंडी, पत्थर मंडी हो या चौमूं दरवाजा बाजार में कहीं भी पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं है। इसमें कोढ़ में खाज का काम सब्जी फल लगाने वाले और अन्य ठेले वाले कर देते हैं। इसके साथ ही अधिकतर दुकानदारों व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रखा है।

व्यापारियों का अतिक्रमण :
शहर के प्रमुख बाजारों में व्यापारी भी त्योहारी सीजन में सामान सड़कों के किनारों पर रख रहे हैं। इससे रास्तों की चौड़ाई 7-8 फिट और घट जाती है। जबकि बाजारों की संकरी गलियों और रास्तों में वाहनों के बेरोकटोक आवागमन के कारण स्थिति और बिगड़ जाती है। एक दो व्यापारी तो बाजार में ऐसे हैं की उनकी दुकानों के बाहर पार्किंग की बिल्कुल भी जगह नहीं है, लेकिन उन्हीं व्यापारियों के पास वाहनों के खड़े रहने से यातायात जाम रहता है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here