लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
गौतम शर्मा
राजसमन्द । जिले के देवरीखेड़ा गांव में नवनिर्मित चामुंडा माता मंदिर परिसर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रविवार को डीजे के धार्मिक भजनों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई गांव के रमेश चंद्र गुर्जर ने बताया कि यह कलश यात्रा सावन कुए से गाजेबाजे के साथ रवाना हुई जो मुख्य मार्ग से होती हुई चारभुजा मंदिर मार्ग पहुंची है जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया सैकड़ो महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण किए प्रभु चारभुजा नाथ के धार्मिक भजनों के साथ थीरकती हुई चल रहीथी। कलश यात्रा संपूर्ण मार्ग से होती हुई चामुंडा माता मंदिर परिसर पर पहुंची है जहां विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई । कलश यात्रा के दौरान जयकारा से माहौल पूरी तरह धर्म मय हो गया। इस समारोह में साकरोदा ,बिनोल, वनाई, मादडा, सादडा, मादड़ी, सोनियाणा सहित आसपास एवं दूर दराज के कई भक्तगण मौजूद रहे।