Home latest मेवाड़ माहेश्वरी मंडल का 40वां मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम संपन्न

मेवाड़ माहेश्वरी मंडल का 40वां मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम संपन्न

0

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, भीलवाड़ा द्वारा 40वां मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम मई माह के प्रथम रविवार को माहेश्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट भवन, नागोरी गार्डन, भीलवाड़ा में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सतीश शारदा, श्रवण समदानी, ओम प्रकाश सोमानी, सुनील मुंदड़ा, सुरेश जाजू, गोविंद सोमानी, रमेश चंद्र राठी ने ’दीप प्रज्वलकर’ किया। मुख्य संयोजक सम्पत माहेश्वरी ने बताया कि आज मासिक परिचय सम्मेलन में सीए केसी बाहेती, हमीरगढ़ पूर्व सरपंच आशा मंडोवरा, जगदीश कालिया, केदार बाहेती, सुधीर बाहेती, रमेश समदानी एवं किशनगढ़, ब्यावर, चित्तौड़, गंगरार, सहित राजस्थान के कई जिलो ये सेकड़ों समाज जनों ने बायोडेटा का अवलोकन किया।

संयोजक श्रवण समदानी ने बताया कि गत माह में भीलवाड़ा मुख्यालय पर मासिक परिचय सम्मेलन के अलावा चित्तौड़गढ़ पर भी लड़के लड़कियों को प्रत्यक्ष बुला कर परिचय कराया जिसमें लगभग नब्बे प्रतिभागी उपस्थित हुए। ओम प्रकाश सोमानी ने बताया कि वर्तमान में 4701 युवक एवं 8221 युवतियों कुल 12922 बायोडेटा बेव साइड पर संग्रहित हैं। सुनील मुंदड़ा ने बताया कि मेवाड़ माहेश्वरी मंडल भीलवाड़ा से पंजीकृत बायोडेटा मे से 2915 संबंध हो चुके है। भीलवाड़ा मुख्यालय के अतिरिक्त चित्तौड़, उदयपुर, मनासा में शाखाएं सेवारत है जिसमें सभी बायोडाटा भीलवाड़ा मुख्यालय के तर्ज पर ही उपलब्ध है जहां प्रत्येक रविवार को यह सेवाएं उपलब्ध रहती है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सम्पत माहेश्वरी ने बताया कि चार वर्ष से मेवाड़ माहेश्वरी मंडल भीलवाड़ा श्री माहेश्वरी समाज संपति ट्रस्ट भीलवाड़ा के सहयोग से प्रतिदिन अपनी सेवाएं दे रहा है। अंत मे सभी पधारे हुए समाजबंधुओ का सुनील मूंदड़ा, ओम प्रकाश सोमानी, श्रवण समदानी ने ’आभार’ व्यक्त किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version