सेवानिवृत्त बीएसएफ आईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने समग्र सर्वश्रेष्ठ गोल्फर का खिताब जीता 

0
46
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ द्वारा सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन। आज पीएसआरटीए गोल्फ कोर्स बीकानेर में प्रतिभागी
बीकानेर और जोधपुर के लगभग 30 गोल्फर इस टूर्नामेंट में शामिल हुए इस में सर्वश्रेष्ठ गोल्फर :-पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सेवानिवृत्त आईजी बीएसएफ, ने समग्र सर्वश्रेष्ठ गोल्फर का खिताब जीता। वह एक अंतरराष्ट्रीय गोल्फर हैं जिनकी कई प्रभावशाली उपलब्धियाँ हैं:हाल की उपलब्धि: हांगकांग ओपन सीनियर एमेच्योर गोल्फ में शीर्ष 10 गोल्फरों में स्थान हासिल किया।राष्ट्रीय मान्यता: भारतीय गोल्फ संघ द्वारा अपने आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ सीनियर गोल्फर घोषित किया गया।
अन्य विजेता
– 9-होल प्रतियोगिता:अजय लूथरा, डीआईजी
– बेस्ट नेट*: एनएम शर्मा,कमांडेंट
– दूसरा बेस्ट ग्रॉस: राव वर्धन
– दूसरा बेस्ट नेट: पीएस भाटी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here