लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के नगरफोर्ट स्थित मांडकला में 25 अप्रेल को सैन जयंती पर होने जा रहे सेन समाज के सोलहवें आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाज के लोगों की बैठक आयोजित की गई । जिसमें सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाज के पंच पटेल व सम्मेलन समिति के पदाधिकारियो द्वारा सम्मेलन व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें सर्वसम्मति से सम्मेलन के पदाधिकारियो को व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई । सम्मेलन समिति के प्रचार अध्यक्ष सोनू सेन ने बताया कि भोजन, टेंट लाइट ,डेकोरेशन ,पानी व्यवस्था दहेज में दिए जाने वाले आभूषणों एवं उपहार विस्तृत चर्चा की गई ।सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए समाज के समाज के लोगों को जिम्मेदारी भी गई ।बैठक के दौरान सम्मेलन के पदाधिकारी व समाज के पंच पटेलों द्वारा पोस्टर विमोचन भी किया गया ।
सम्मेलन अध्यक्ष गोपाल सेन बोसरिया, मांगीलाल सेन ,प्रहलाद सेन समीधी कोषाध्यक्ष, भंवर लाल जी सेन बडोली, रामदेव सेन, कज़ोड़ सैन, रामेश्वर सेन चंदलाई, बाबूलाल सेन , दिनेश मोरवाल उनियारा, रूपनारायण सेन उनियारा, रामेश्वर सेन मेहंदवास ,नंदकिशोर सेन, कालू फौजी सैन दाखिया, मुरारी सैन, पवन सैन, सोनू सैन सहित कई समाज के पदाधिकारी मौजूद थे ।